Katihar

Mar 23 2024, 09:43

विधायक के भतीजा नीरज पासवान हत्याकांड में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार,पिस्टल, जिंदा करतूस बरामद

.कटिहार मे कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान हत्याकांड की गुत्थी परत दर परत खुलने लगा है। पुलिस ने अब उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है

 जिसने इस हत्याकांड को अंजाम देने 

मे महत्पूर्ण भूमिका निभाया था।

 पुलिस ने डंडखोड़ा थाना क्षेत्र से भास्कर झा को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, कई जिंदा करतूस बरामद किया है, गिरफ्तार भास्कर झा के क्राइम कुण्डली की अगर बात करें तो कदवा थाना क्षेत्र के निर्मल बूबना हत्याकांड मे भी वह आरोपी रह है,

फिलहाल वो जेल से बेल पर बाहर है बताते चले 6 मार्च को कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे निराज पासवान को नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। 

पुलिस इस मामले मे कॉन्ट्रैक्ट किलर सहित कुल तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नामजद आरोपी ने कोर्ट मे आत्मसमर्पण किया है। एसपी जितेंद्र कुमार ने जल्द ही पूरे मामले की उद्वेदन का भरोसा दिया है।

Katihar

Mar 21 2024, 17:20

महज 5 दिनों के अंदर कटिहार में 110 संस्था के खिलाफ दर्ज हुआ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला, मचा हड़कंप

कटिहार : लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि का एलान हो चुका है। इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से निर्देश भी जारी किए गए है। 

इधर आदर्श आचार संहिता लागू होने के महज 5 दिन के अंदर ही जिले में 10 संस्था पर इस संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।  

नगर आयुक्त के द्वारा कटिहार नगर थाना में बगैर किसी परमिशन के अलग-अलग चौक, चौराहा पर लगे पोस्टर और बैनर के कारण संबंधित संस्थाओं पर नगर आयुक्त के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें कटिहार के कई बड़े शिक्षण संस्था और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल है।  

फिलहाल आचार संहिता को लेकर हुई इस कार्रवाई से पूरे कटिहार में हड़कंप मचा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 21 2024, 12:30

डिग्री कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई को अलग करने का कटिहार महिला कॉलेज की छात्राओं ने जताया विरोध, किया प्रदर्शन

कटिहार - बिहार के डिग्री कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई को अलग कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए विश्वविद्यालय अधिनियम में यह प्रावधान किया गया है कि कॉलेज से इंटर की शिक्षा अलग की जाएगी। 

जिसके तहत डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में संचालित इंटर स्तर की पढ़ाई पुरी होने पर 1 अप्रैल 2024 को इन छात्रों को हाई स्कूलों में ट्रांसफर कर प्लस टू की पढ़ाई शुरू होगी। लेकिन कटिहार महिला कॉलेज के छात्राओं ने इस नियम पर विरोध जताया है। 

कटिहार के महिला कॉलेज में छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज में इंटर अर्थात 11वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रा अब 12वीं की पढ़ाई कॉलेज में नहीं कर पाएंगे। ऐसे मे प्लस टू विद्यालय में नामांकन कहां और कैसे होगा होगा इसको लेकर छात्राए परेशान दिख रही है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 21 2024, 11:19

पीरामल फाउंडेशन और महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय "युवा सेवा सदन" कार्यशाला का हुआ आयोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर हुई चर्चा

कटिहार : जिले मे सरकार की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन और महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय "युवा सेवा सदन" कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज से जुड़ी छात्राओं ने भाग लिया। जहां युवा सेवा सदन के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण पर चर्चा की गई। 

फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने छात्राओं को बताया कि जिला के शिक्षा स्तर को बढ़ाना है ताकि कटिहार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच सके। शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और पोषण के प्रति भी इस आयोजन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, ताकि यही छात्रा समाज में स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के प्रति लोगों को सजग कर सके। 

महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. दीपाली मंडल ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी होता है और लीडरशिप की भावना के साथ समाज में बदलाव लाने की क्षमता आती है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 20 2024, 11:41

*कटिहार के मामा-भांजा ने मिलकर बंगाल के एक्सिस बैंक के ग्राहक को लगाया था 28 लाख रुपये का चूना, जिले की पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मामा-भांजा द्वारा मिलकर बंगाल के एक्सिस बैंक के एक ग्राहक के 28 लाख रुपये उड़ा लिए थे। पुलिस ने इसमें मामा को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस को सौंप दिया है। 

बताया जा रहा है कि मामा-भांजा ने मिलकर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के ग्राहक को चकमा देकर 28 लाख रुपया उड़ा लिया था। इस वारदात के तार कटिहार से जुड़ते ही कटिहार सहायक थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला मोहल्ले मे आर्यन यादव के घर छापेमारी कर उसको और उसके मामा चन्दन गोयाला को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस दौरान चोरी के 28 लाख में से लग भग पांच लाख बरामद भी कर लिया है।  

थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक ब्रांच के भीतर में ही एक शख्स को चकमा देकर 28 लाख रुपया उड़ा लिया था।  

बंगाल पुलिस के सूचना के आधार पर कटिहार पुलिस ने आरोपी 'मामा चन्दन गोयाला जो कि मूल रूप से जलपाईगुड़ी जिला के फटा पोखर के रहने वाले हैं- और उनके भांजा आर्यन यादव जो कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला के ही रहने वाले हैं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चुराये गये 28 लाख रुपया मे से लगभग पांच लाख रुपया बरामद कर, चोरी के इस बड़ी वारदात के उद्वेदन कर लिया है। 

कटिहार पुलिस के लिये ये एक बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 19 2024, 11:32

कटिहार में फिल्मी स्टाइल में युवाओं की बीच हुई मारपीट, लहराया गया पिस्टल भी

कटिहार : बॉलीवुड फिल्म एनिमल का असर आज के युवाओं पर खूब पड़ रहा है। जिसमें युवा छोटी-छोटी बातों पर भी पिस्टल लहराने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला कटिहार से सामने आया है। जहां पूरे फिल्मी स्टाइल में युवकों ने मारपीट की और इस दौरान पिस्टल भी लहराया। 

सहायक थाना क्षेत्र में हुई घटना के विषय में बताया गया है कि मिर्चाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ उसके ही सहपाठी ने छेड़खानी की। जिसके बाद छात्रा ने अपने भाई से इसकी शिकायत की। भाई ने छेड़खानी करने वाले छात्रों को डांट फटकार लगाकर सुलह करवा दिया। इसी बीच छात्रा के फूफरे भाई वहीं छात्रों को फिर से समझाने चले गया,जिस दौरान मारपीट हो गई।  

अब पिटे छात्रों ने अपने दोस्तों को बुलाया और फिल्मी अंदाज में बाइकर्स ने बाइक लगाई और छात्रा के भाई के गैरज के सामने मारपीट शुरू कर दिया। वही इस दौरान एक शख्स ने पिस्टल लहरा कर डराने लगा। हालांकि आसपास के लोगों की भीड़ में युवक से पिस्तौल छीन लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो गए। 

वही पास मे लगे सी. सी. टी भी कैमरे मे भी बाइकर्स की तस्बीर कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने पिस्तौल को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 18 2024, 10:41

दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए कटिहार जिला प्रशासन के तरफ से दिव्यांग जागरूकता रथ को किया रवाना

दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के सहूलियत के लिए किये गए व्यवस्था को 

लेकर कटिहार जिला प्रशासन के तरफ से दिव्यांग जागरूकता रथ को रवाना करवाना किया गया, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने हरि झंडी दिखा कर इस रथ को रवाना किया

,उन्होंने कहा कि खासकर दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र में तमाम व्यवस्था उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि दिव्यांगजनों को मतदान में कोई दिक्कत न हो

,इसके अलावा जो वृद्ध मतदाता जो बूथ तक पहुंच कर मतदान नहीं कर पाएंगे उनके लिए भी पोस्टल वॉलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा मुहैया करवाने की जानकारी जिलाधिकारी ने दिया।

Katihar

Mar 17 2024, 11:08

शराब के नशे में धुत्त पिता ने उठाया ऐसा भयानक कदम, अपनी ही बेटी का धारदार हथियार से रेत दिया गला


कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां शराब की नशे में पिता ने तेज धारदार हथियार से अपनी ही बेटी का गला रेत दिया। घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि जिले के फालका थाना क्षेत्र के टपुआ गांव में बीते शनिवार की शाम पति-पत्नी के विवाद हुआ। जिसके बाद शराब के नशे में धुत पति ने अपने ही नाबालिक बेटी का गला धारदार हथियार से रेत दिया।

पुलिस ने आरोपी हासो मुर्मू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 16 2024, 12:17

कटिहार में डायल 112 गाड़ियों की बढ़ी संख्या, अब अपराध या किसी अन्य घटना पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस

कटिहार : किसी भी घटना पर क्विक रिस्पांस के लिये हाल के दिनों में ही बिहार पुलिस की तरफ से डायल 112 का शुरूआत किया गया था। इसके साथ किसी भी घटना पर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे इसके लिए कोई भी डायल 112 में फोन कर पुलिस बुला सकते हैं। 

डायल 112 की सफलता के बाद अब जिला स्तर पर भी इसके गाड़ियों की संख्या और बढ़ा दी गई है ताकि पुलिस किसी भी घटना पर क्विक रिस्पांस कर सके। 

इसी कड़ी में कटिहार में डायल 112 की 34 गाड़ियां उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले कटिहार पुलिस के पास डायल 112 कुछ गाड़ियां थी और अब यह संख्या 40 हो गई है।  

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला के महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर इन गाड़ियों को तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति में पुलिस चंद मिनट मे घटना स्थल तक पहुंच सके। इस के लिये थाना स्तर पर भी गाड़िया आवंटित करवा दी गई है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 16 2024, 11:35

कटिहार जिले के सरकारी विभागों के उपर बिजली बिल का करोड़ रुपया है बकाया, विभाग अब वसूली के लिए उठाएगा बड़ा कदम

कटिहार : जिले में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों की सूची में कई सरकारी विभाग है। जिनके ऊपर करोड़ों का बिजली बिल बकाया है।  

वैसे तो इस सूची में लगभग सभी विभाग के हाल खस्ता है और यह बिल के बकाया राशि लगभग 14 करोड़ की है। जिसमें शिक्षा विभाग, पीएचडी जैसे विभाग सबसे बड़े बकायदारों की सूची मे शामिल है। 

एक तरफ बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए कठोर प्रक्रिया अपनाता हैं। वही बिहार सरकार के कई विभागों की बिजली बिल चुकता करने के नाम पर हाथ तंग है। 

हालांकि इस बावत पूछे जाने पर बिजली विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि अब ऐसे सरकारी विभाग से भी बकाया बिल वसूली के लिए सारी प्रक्रिया अपनाया जाएगा।

कटिहार से श्याम